Bokaro : बोकारो पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी की गई 45 बाइक किया बरामद, दो अपराधी गिरफ्तार

दिनेश पांडेय /बोकारो
बोकारो : बोकारो पुलिस को अबतक की सभी बड़ी उपलब्धि मिली है. पुलिस ने विभिन्न स्थानों से चोरी किये गए कुल 45 बाइक को बरामद किया है, जबकि गिरोह के दो मास्टरमाइंड अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बोकारो के एसपी मनोज सवर्गीयारी ने बताया की शहर के साथ साथ अन्य जगहों से चोरी किये गए वाहनों को बरामद किया गया है, जिसे चोरी करने के बाद इन वाहनों का उपयोग अवैध रूप से कोयला दुलाई समेत अन्य जगहों पर किया जा रहा था.
कर्रवाई जारी
उन्होंने कहा कि वाहन चोरी की घटनाओं से न केवल आम लोग परेशान थे, बल्कि पुलिस भी चिंतित थी. इसे देखते हुए सिटी डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी, गठित टीम ने कर्रवाई करते हुए दो अपराधी मोहम्मद परवेज तथा मासूम अंसारी को गिरफ्तार किया. तथा उनके पास से दो बाइक भी बरामद की गई. पूछताछ के दौरान दोनों अपराधियों के निशांदेही पर पुलिस ने विभिन्न कम्पनियों के कुल 45 मोटरसाइकिल बरामद किया है. गठित टीम अभी भी कर्रवाई जारी रखी है. शीघ्र ही ना केवल चोरी गए वाहनों की बरामदगी कर ली जायेगी बल्कि चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा