Bokaro : ट्रेलर व बोलेरो के बीच हुई टक्कर, एक युवक की मौत

बोकारो : तेलगड़िया मोड़ से आगे बाधाडीह गांव के समीप देर रात एक ट्रेलर ने विपरीत दिशा से आ रही एक बोलेरो में सीधी टक़्कर मार दी. इस घटना में बोलेरो चालक की मौत हो गई. मृतक की पहचान अलकुशा पंचायत के लाडीटोला निवासी शिव प्रसाद हाजरा के पुत्र विवेक हाजरा के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ें : देश
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
विवेक हाजरा इलेक्ट्रो स्टील के अधिकारी का चालक था. वह अधिकारी को छोड़कर कंपनी लौट रहा था. तकरीबन रात 11 बजे ट्रेलर ने बोलेरो को अपने चपेट में ले लिया, जिसमें दबकर बोलेरो चालक की मौत हो गई. ट्रेलर वेदांता इलेक्ट्रो स्टील की तरफ से बोकारो लौट रहा था जबकि बोलेरो बोकारो से इलेक्ट्रो स्टील के तरफ जा रहा था. घटना चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बाधाडीह गांव के समीप घटी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से मृतक को गाड़ी से बाहर निकाला गया तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें :