
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से मुलाकात के लिए बुधवार (16 अप्रैल) की दोपहर बीजेपी के कई नेता सीएम आवास पहुंचे. इन नेताओं में बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया आदि थे.
बताया जाता है कि पहले बीजेपी दफ्तर में बैठक हुई उसके बाद ये लोग सीएम आवास पहुंचे. सीएम आवास में इनकी मुलाकात नीतीश कुमार से हुई. नीतीश कुमार से मुलाकात करने के लिए बीजेपी कोटे के मंत्री मंगल पांडेय और फिर प्रेम कुमार भी सीएम आवास पहुंचे. माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई है. खबर लिखे जाने तक मुलाकात का दौर चल रहा था.
बैठक में पीएम मोदी के दौरे की भी चर्चा
उधर दूसरी ओर जैसे ही बीजेपी के नेता सीएम आवास पहुंचे तो सियासी गलियारे में अलग ही चर्चा तेज हो गई. खैर इस मुलाकात के दौरान सीएम नीतीश कुमार से क्या कुछ बातें हुईं यह तो बैठक में शामिल नेता ही बता पाएंगे, लेकिन सूत्रों से पता चला है कि 24 अप्रैल को पीएम मोदी बिहार के मधुबनी दौरे पर आ रहे हैं, पंचायती राज दिवस है, रैली है तो इस पर भी बैठक में बातें हुई हैं.
वहीं बिहार में विधानसभा चुनाव है तो एनडीए से सीएम फेस कौन होगा इसको लेकर विपक्ष बार-बार बयान दे रहा है. हालांकि बीजेपी के कई नेता यह साफ कह चुके हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव होगा और वही सीएम बनेंगे. नीतीश कुमार के नाम पर कोई कन्फ्यूजन नहीं है. ऐसे में इस बैठक से यह भी संदेश देने की कोशिश है कि एनडीए में सब कुछ ठीक है.
बता दें कि 24 अप्रैल को जो पीएम मोदी का कार्यक्रम है उसमें सीएम नीतीश कुमार को भी शामिल होना है. पीएम मोदी मधुबनी से विभिन्न योजनाओं की सौगात देंगे. चुनाव साल है तो पीएम मोदी का यह दौरा भी काफी अहम माना जा रहा है. आसपास के जिलों से काफी संख्या में लोग भी पहुंचेंगे. एनडीए के नेता इसको लेकर दावा भी कर रहे हैं.