Betul : डिजिटल अरेस्ट से परेशान होकर युवक ने आत्महत्या का किया प्रयास

बैतूल से अनिल सिंह ठाकुर की रिपोर्ट
बैतूल : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के थाना सारणी क्षेत्र में एक युवक ने डिजिटल अरेस्ट से परेशान होकर
हाथ और गले पर स्वयं ब्लेड से वार कर आत्महत्या का प्रयास किया। युवक की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए भोपाल रेफर कर दिया,जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस से रविवार को मिली जानकारी अनुसार राजा पुत्र दीपक सूरे (22) निवासी वार्ड नंबर 5 सारणी ने अपने हाथ और गले पर स्वयं ब्लेड से वार कर आत्महत्या का प्रयास किया।परिजनों उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बैतूल और फिर भोपाल रेफर कर दिया गया। वर्तमान में युवक की स्थिति स्थिर है।
डिजिटल अरेस्ट से परेशान होकर उठाया आत्मघाती कदम
पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि पीड़ित युवक को वीडियो कॉल और वॉयस कॉल के माध्यम से ब्लैकमेल किया जा रहा था। आरोपियों ने 20 हजार रुपए की मांग की थी और भुगतान नहीं करने पर युवक का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। पुलिस ने बताया कि ब्लैकमेल और मानसिक दबाव के कारण युवक ने यह आत्मघाती कदम उठाया।
धमकी भरे संदेश भेजने के प्रमाण मिले
पीड़ित युवक के मोबाइल की जांच में आरोपियों द्वारा वीडियो कॉल, चैट और व्हाट्सएप चैट से पता चला कि ब्लैकमेलर बार-बार संपर्क कर रहे थे।संदिग्ध मोबाइल नंबरों की तकनीकी ट्रैकिंग की जा रही है। पुलिस ने पीड़ित युवक के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उपनिरीक्षक सुनील गौर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर राजस्थान रवाना की है। पुलिस राजस्थान पुलिस से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने साइबर सेल को डिजिटल साक्ष्य एकत्र करने और आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच के निर्देश दिए हैं। पुलिस आमजन से अपील करती है कि ऑनलाइन फ्रॉड और ब्लैकमेलिंग से सतर्क रहें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। साइबर अपराध से बचने के लिए अनजान लोगों से वीडियो कॉल और निजी जानकारी साझा करने से बचें।