Betul : 27 फरवरी से 31 मार्च तक राजीव कप क्रिकेट टूर्नामेंट का होगा आयोजन

बैतूल से अनिल सिंह ठाकुर की रिपोर्ट
बैतूल : लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में पहली बार होने जा रहे अखिल भारतीय लेदर बाल राजीव कप क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन 27 फरवरी से शुरू होगा। यह टूर्नामेंट बैतूल के क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा इनामी टूर्नामेंट होगा, जिसमें विजेता टीम को 3 लाख और उप विजेता टीम को 2 लाख रुपये की इनामी राशि दी जाएगी। प्रतियोगिता का आयोजन राजीव गांधी फैंस क्लब, आरके दीवान यादव फैंस क्लब एवं सोनालिका ट्रैक्टर के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
रविवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोजन समिति की ओर से ऋषि दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि इस टूर्नामेंट में देशभर से 32 टीमें भाग लेंगी।
टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 31 मार्च को खेला जाएगा
इनमें दिल्ली, गुड़गांव, गाजियाबाद, लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, झांसी, आगरा, मथुरा, ग्वालियर, भिलाई, भोपाल, इंदौर, गोरखपुर, पुणे, जलगांव, नासिक, नागपुर समेत अन्य शहरों की टीमें शामिल होंगी। टूर्नामेंट का शुभारंभ 27 फरवरी को सुबह 10 बजे किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि हेमंत खंडेलवाल विधायक बैतूल, सुखदेव पांसे पूर्व कैबिनेट मंत्री, योगेश पंडाग्रे विधायक आमला, गंगाबाई उइके विधायक घोड़ाडोंगरी, हेमंत वाग्रदे जिला कांग्रेस अध्यक्ष, सुधाकर पंवार जिला भाजपा अध्यक्ष, विशेष अतिथि संजीव सक्सेना प्रदेश कांग्रेस महासचिव, राजा पंवार जिला पंचायत अध्यक्ष, पार्वतीबाई बारस्कर नगर पालिका अध्यक्ष, समीर खान प्रदेश कांग्रेस सचिव, बबला शुक्ला पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष, रामू टेकाम पूर्व सांसद प्रत्याशी मौजूद रहेंगे। यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा, जहां प्रत्येक मैच 35-35 ओवर का होगा। पूरे टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) और विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के अनुभवी अंपायर मैचों का संचालन करेंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 31 मार्च को खेला जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोजन समिति की ओर से ऋषि दीक्षित, राजकुमार दीवान, राजू गावंडे, लवलेश राठौर, आकाश भाटिया और नितिन शर्मा मौजूद रहे।