Betul : अफीम, चीतल की खाल के साथ आरोपी गिरफ्तार, 1 पिस्टल भी जब्त

बैतूल से अनिल सिंह ठाकुर की रिपोर्ट
बैतूल : मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के सारणी थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ , वन्य जीव चीतल की खाल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध पिस्तौल भी जब्त की। पुलिस अधीक्षक निश्चल एन झरिया ने बुधवार शाम पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 20 हजार रुपये के इनामी शातिर बदमाश गोपाल पिता मांगीलाल बंजारा (31) निवासी बटकीडोह निवासी चोपना को पुलिस ने पाथाखेड़ा चौकी के तवा वन खदान रोड से उस समय गिरफ्तार किया । जब आरोपी एक बैग में ये लेकर पैदल आ रहा था ।
कई वर्षों से मध्यप्रदेश सहित राजस्थान पुलिस तलाश कर रही थी
विभिन्न अपराधों में कुख्यात फरार बदमाश गोपाल बंजारा की कई वर्षों से मध्यप्रदेश सहित राजस्थान पुलिस तलाश कर रही थी। आरोपी के पास से 0.174 किलो ग्राम अफीम, संरक्षित वन्य जीव चीतल की खाल के अलावा अवैध पिस्तौल जब्त किया गया l जब्त अफीम की कीमत करीब 20 हजार रुपये आंकी जा रही है। आरोपी गोपाल बंजारा के विरुद्ध धारा – 25,27 आर्म्स एक्ट , 39,44,51 म.प्र. वन्य जीव(संरक्षण) अधिनियम 8/18 एनडीपीएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।