Betul : रात में विशेष कांबिंग गश्त के दौरान 85 वारंटी गिरफ्तार

बैतूल से अनिल सिंह ठाकुर की रिपोर्ट
बैतूल : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में पुलिस ने विशेष कांबिंग गश्त के दौरान प्रभावी कार्रवाई करते हुए 85 वारंटी गिरफ्तार किए। इस कार्रवाई के दौरान 300 से अधिक पुलिस बल रात भर कांबिग गस्त करता रहा। पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी के मार्गदर्शन में पुलिस ने बीती रात पूरे जिले में विशेष काम्बिंग गश्त अभियान चलाया।
अभियान का उद्देश्य असामाजिक तत्वों को अशांति फैलाने से रोकना है
उक्त अभियान में सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना प्रभारियों ने क्षेत्र में जाकर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र में छुपे स्थायी, फरारी एवं गिरफ्तारी वारंटी को तामील कराने का प्रयास किया है। थाना क्षेत्र के सभी अपराधियों की निगरानी व बदमाशों की चेकिंग की गई।कांबिंग गश्त के दौरान विभिन्न प्रकरणों में लंबे समय से फरार 45 स्थाई वारंटियों, 40 गिरफ्तारी वारंट तामील करवाए गए। इस अभियान के तहत पुलिस ने गौवंश अधिनियम, आर्म्स एक्ट, मारपीट, जुआ एक्ट,चोरी ,वन अधिनियम , आबकारी, लूट, डकैती जैसे विभिन्न गंभीर अपराधों में कई वर्षों से फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया। थाना सारणी से धारा 379, 341 में 12 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी प्रमोद के पुत्र कमल किशोर को गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने बताया कि अभियान का उद्देश्य गुंडा, बदमाशों तथा असामाजिक तत्वों को अशांति फैलाने से रोकना है।