Baharagora: लुगाहारा गांव में बारह हाथियों के झुंड ने डेरा डाला, किसान चिंतित

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के लुगाहारा गांव में बारह हाथियों के झुंड का तांडव जारी है. जिनमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात उक्त गांव में जंगली हाथियों के दल ने दो एकड़ में लगी गरमा धान की फसल को नष्ट कर दिया है. इसके कारण ग्रामीणों को रातजगा करना पड़ रहा है. वहीं वन विभाग के क्यूआरटी व ग्रामीणों ने मिलकर लोधनवाणी गांव से हाथियों को खदेड़ने का काम किया है.
हाथियों को पहले भी गांव से दूर खदेड़ा गया था
वनकर्मी हाथ में मशाल लेकर रातभर गांव में घूम घूमकर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने में जुटे रहें.लुगाहार गांव में लगभग 80 परिवार निवास करते हैं. गांव के ज्यादातर लोग किसान हैं. कोई धान की खेती तो कोई सब्जी की खेती कर अपना जीवन यापन करते हैं. लेकिन बीते चार सालों से इस गांव के किसान हाथियों के तांडव से परेशान हैं. हाथियों को पहले भी गांव से दूर खदेड़ा गया था, लेकिन दूसरे दिन हाथी पुनः इसी गांव आ धमकते हैं.
ग्रामीणों में काफी आक्रोश
जंगल के बीच गांव बसे होने के कारण हाथियों का बसेरा इसी गांव में हो गया है. बताया गया है कि खाने और छिपने की उत्तम सुविधा की वजह से हाथी कहीं नहीं जा रहे हैं. वहीं अपनी फसल बर्बाद देख कर ग्रामीणों काफी आक्रोश है.उधर गांव के किसान नित्य रंजन महतो,कैलाश महतो,निशिथ महतो,दाखिन मुर्मू,झुगुं मुर्मू,बाड़ा मुर्मू आदि ने कहा की पहले वन विभाग की तरफ से हाथियों को दूर भागने के लिए पटका,जले मोबील, मशाल आदि दिया जाता था. लेकिन अभी देना बंद कर दिया गया है. जिसके लिए अभी ग्रामीणों को हाथी भागने के टीम पहुंचेने इंतजार करना पड़ता है तब तक हाथियों द्वारा फसल को नष्ट कर दिया जाता है.