बाबूजी फिर से बनेंगे CM, NDA जीतेगी 225 सीटें, नीतीश के बेटे निशांत ने कर दिया क्लियर
निशांत ने लोगों से एनडीए को वोट देने की अपील की.

पटना : विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के दावे को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के पुत्र निशांत कुमार (Nishant Kumar) ने दावा किया है कि इस साल के विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के बाद एक बार फिर उनके पिता राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे।
उन्होंने कहा- अमित अंकल (गृह मंत्री अमित शाह) ने कह दिया कि पिताजी के नेतृत्व में चुनाव होगा और आगे भी वही मुख्यमंत्री बनेंगे। निशांत लंबे समय बाद मंगलवार को मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
निशांत ने लिया सम्राट चौधरी का नाम
उन्होंने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का भी नाम लिया, जो कह रहे हैं, नीतीश कुमार ही अगली बार भी मुख्यमंत्री बनेंगे। निशांत ने लोगाें से आज फिर अपील की कि वे विधानसभा चुनाव में एनडीए के पक्ष में वोट दें।
नायाब सिंह के बयान से तेज हुई सियायत
असल में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने तीन दिन पहले एक समारोह में कह दिया था कि बिहार में सम्राट चौधरी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी। इसे तेजस्वी यादव ने तूल दिया। बाद में सम्राट चौधरी ने भी सफाई दी कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव होगा और वही अगली बार भी मुख्यमंत्री होंगे।
निशांत ने लोगों से अपील की कि एनडीए को न सिर्फ वोट करें, बल्कि विधानसभा में सीटों की संख्या भी 2010 के चुनाव की तुलना में बढ़ा दें। बता दें कि 2010 में एनडीए को विधानसभा की 206 सीटों पर सफलता मिली थी। इस साल एनडीए ने 225 सीट जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है। राज्य विधानसभा की सीटों की संख्या 243 है।
जसुपा बोली, नीतीश के आसरे रहना भाजपा की विवशता
दूसरी ओर, जन सुराज पार्टी (जसुपा) के प्रवक्ता सदफ इकबाल व अमित पासवान ने मंगलवार को प्रेस-वार्ता कर आरोप लगाया कि एनडीए में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान चल रही है। उन दोनों ने कहा कि भाजपा जानती है कि नीतीश कुमार पहले जैसे स्वस्थ नहीं। हालांकि, नियति ने ऐसा समीकरण बनाया है कि भाजपा को नीतीश को ही मुख्यमंत्री बनाए रखना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा यह भी जानती है कि आज अगर बिहार की जनता किसी से सबसे ज्यादा नाराज है तो वे नीतीश हैं। भाजपा में साहस है तो वह यह घोषणा करे कि अगर एनडीए की सरकार बनती है तो नीतीश ही मुख्यमंत्री होंगे।
दरअसल, भाजपा के पास ऐसा कोई चेहरा नहीं, जो मुख्यमंत्री बन सके। सम्राट चौधरी कहते थे कि जब तक नीतीश को मुख्यमंत्री पद से हटा नहीं देते मुरेठा नहीं खोलेंगे, लेकिन आज वे स्वयं नीतीश की गोद में बैठे हैं।