Aditypur : निर्मल नगर में पानी की समस्या से परेशान लोगों ने सहायक नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

आदित्यपुर : आदित्यपुर के माँझी टोला बस्ती स्थित निर्मल नगर में पानी की समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है. भूजल स्तर में लगातार गिरावट के कारण अधिकांश बोरिंग सूख चुके हैं, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन
पानी संकट से त्रस्त निर्मल नगर के निवासियों ने आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने जमकर नारेबाजी की और नगर निगम से तत्काल राहत की माँग की.प्रदर्शनकारियों ने टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति सुनिश्चित करने और अविलंब डीप बोरिंग कराकर पाइपलाइन से घर-घर पानी पहुँचाने की माँग की. प्रदर्शन के बाद स्थानीय प्रतिनिधियों ने सहायक नगर आयुक्त विपुल साहनी को ज्ञापन भी सौंपा.स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 4-5 वर्षों से भूजल स्तर लगातार गिर रहा है. गर्मी शुरू होते ही अधिकतर बोरिंग सूख जाते हैं, जिससे यहाँ रहने वाले परिवारों को पानी के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है. कई लोग मजबूरन पानी खरीदने को भी बाध्य हो रहे हैं.स्थानीय निवासियों का आरोप है कि नगर निगम इस समस्या की अनदेखी कर रहा है. अगर जल्द समाधान नहीं हुआ, तो स्थिति और भी विकट हो सकती है. लोगों ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो बड़े स्तर पर विरोध किया जाएगा.