Arrah Tanishq Loot : सोना लूटकर भाग रहे थे डकैत, रास्ते में ही हो गई छिनतई

रिपोर्ट : जितेंद्र कुमार
Arrah Tanishq Loot: बिहार के आरा में हुए बहुचर्चित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम लूटकांड अब एक नया और चौंकाने वाला मोड़ ले लिया है, इसमें एक और अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम रॉकी उर्फ राजा पिता स्वर्गीय सुरेश शाह बांका जिले के बताया जा रहा है, इसके पास से एक पिस्टल और कुछ गहने बरामद किया है, पूर्णिया पुलिस और भोजपुर पुलिस की मदद से रॉकी की गिरफ्तारी हो सकी है, अब धीरे-धीरे मामले पर से पुलिस ने पर्दा उठाना शुरू किया है । कई रहस्य सामने आ रहे हैं ।
एक गिरोह छपरा की ओर भाग रहा था
बताते चले की जिस वारदात में करोड़ों की ज्वेलरी लूटी गई थी, उसी लूट का एक बड़ा हिस्सा अपराधियों के हाथ में टिक नहीं सका ,लूट के बाद जब बदमाश भाग रहे थे, तो रास्ते में उन्हें खुद दूसरी ‘लूट’ का शिकार होना पड़ा। भोजपुर एसपी राज ने बताया कि घटना के दिन लूट को अंजाम देने के बाद अपराधियों का एक गिरोह छपरा की ओर भाग रहा था ,गंगा पार करने के लिए जब वे एक नाव पर सवार हुए, तब वह नाव इलाके के कुख्यात बालू माफियाओं की थी ,माफियाओं को जब पता चला कि इन लोगों के पास भारी मात्रा में सोना और हीरे हैं, तो उन्होंने उन्हें घेरकर जबरन जेवरात छीन लिए ,कुछ जेवर अपराधियों के पास बचे रहे, जिनमें से कुछ को पुलिस ने बाद में मुठभेड़ और छापेमारी के दौरान बरामद किया।