
रिपोर्ट:जितेंद्र कुमार
आरा : सहार प्रखंड अंतर्गत रंजीत कोचिंग सेंटर, अंधारी में मैट्रिक उत्तीर्ण सभी 25 छात्र-छात्राओं को पुरस्कार के रूप में कलम कॉपी एवं मेडल देकर कोचिंग के व्यवस्थापक रंजीत सर ने प्रोत्साहित किया। इस वर्ष कोचिंग में कुल 26 विद्यार्थियों में 25 विद्यार्थियों ने मैट्रिक में उतीर्ण होकर बाजी मारी है। मैट्रिक परीक्षा उतीर्ण होने वालों में खुशी कुमारी 402 अंक, तरन्नुम खातून 371, स्वीटी 360, अभिषेक 355, शिवओम 351, अमृता 344, आजाद 314 अंक, सिमरन 311अंक रागनी 311 अंक, गोपाल 307, राशि 304 अंक, रजनीश 302, अजीत 291 अंक, बेबी 291अंक मधु 288 अंक, शांति निशु 263 अंक,संगम 259 अंक, अंकित 249 अंक, रजनीकांत 244, दीपक 225 अंक, शांति 225 अंक, अमृता 202, विष्णु 201, सोनम 185 अंक प्राप्त कर उतीर्णता हासिल की है। कोचिंग टॉपर खुशी कुमारी को व्यवस्थापक रंजीत सर के द्वारा कॉपी, कलम और मेडल के साथ-साथ साइकिल देकर पुरस्कृत किया गया। कोचिंग के व्यवस्थापक रंजीत सर ने सभी बच्चों को अगली कक्षा में मन लगाकर कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित किया गया ।