Ara : सेविकाओं ने शाहपुर सीडीपीओ कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन
कहा पुराना मोबाइल वापस लो, 5G हमको दो.

रिपोर्ट:जितेंद्र कुमार
आरा/शाहपुर : बाल विकास परियोजना निदेशालय के मोबाइल के द्वारा आंगनबाड़ी के सभी कार्यों को निष्पादित करने के आदेश के विरोध में शाहपुर प्रखंड परिसर स्थित सीडीपीओ कार्यालय के समक्ष प्रखंड की सेविकाएं एवं सहायिकाओं ने प्रदर्शन किया । सेविकाओं ने नारे लगाते हुए कहा कि पुराना मोबाइल वापस लो, फाइव जी हमको दो। प्रदर्शन के दौरान सेविकाओं ने कहा कि सभी सेविकाओं का मोबाइल फोन खराब हो चुका है। क्योंकि करीब पांच से छह वर्ष पहले विभाग द्वारा मोबाइल फोन दिया गया था। वह मोबाइल सेट बुरी तरह खराब हो चुका है।
प्रदर्शन का नेतृत्व संघ की अध्यक्ष गीता पांडे ने किया
प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए संघ की अध्यक्ष गीता पांडे व रूनी मिश्र ने कहा कि इसकी जानकारी स्थानीय पदाधिकारी को पिछले कुछ वर्षों से दिया जा रहा है। बावजूद इसके दबाव बनाया जा रहा है कि मोबाइल के माध्यम से भी काम करना है। लेकिन जब तक फाइव जी तकनीक वाले मोबाइल नहीं मिल जाते सेविकाएं आंगनबाड़ी का कोई भी कार्य मोबाइल के माध्यम से नहीं करेंगी। विभाग जबरन हम लोगों से काम नहीं ले सकता। जबतक मोबाइल नहीं मिल जाता तबतक जैसे कार्य हो रहा है वैसे ही चलता रहेगा। सेविकाओं द्वारा सीडीपीओ आफिस में इसको लेकर विज्ञप्ति दी गई। प्रदर्शन में सेविका प्रतिमा मिश्र, सीमा कुमारी, ब्यूटी कुमारी, रंजू देवी, प्रेमा कुमारी, रिंकू देवी, किरण देवी, मुनी ओझा सहित कई सेविका व सहायिका शामिल रही