Ara : महंत महादेवानन्द महिला महाविद्यालय में भगवान महावीर की जयंती मनाई गई

रिपोर्ट : जितेंद्र कुमार
आरा : महंत महादेवानन्द महिला महाविद्यालय में भगवान महावीर के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में प्राकृत विभाग के द्वारा वर्कशॉप का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. मीना कुमारी ने प्रोग्राम का शुभारंभ भगवान महावीर के पंच उपदेश अहिंसा से की और पंच उपदेश आत्म सात करने से हमारे जीवन में अनेकों लाभ मिलते हैं। इनका उपदेश पूरे विश्व को एक सूत्र में बाधने का कार्य किया। इतिहास विभाग के प्रोफ़ेसर डॉ राजीव कुमार ने भगवान महावीर के पंच महाउपदेश से सम्बंधित बहुत विस्तारपूर्वक जानकारी दी ।
पंच उपदेश आत्मसात करें
प्राकृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ कुमारी शिल्पा ने बताया कि भगवान महावीर के ज्ञान की प्राप्ति जम्भिका ग्राम के साल वृक्ष के नीचे रिजुपालीका नदी के किनारे हुई। डॉ शिल्पा ने साल वृक्ष से स्वस्थ सम्बंधित जानकारी दिए। हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुधा निकेतन रंजनी ने धर्म का अर्थ बताते हुए विस्तार से चर्चा की। छात्राओं में कोमल कुमारी और ख़ुशी कुमारी ने भगवान महावीर के पंच उपदेश आत्मसात करने की बात कही।
ये थे उपस्थित
दर्शन शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ अस्मिता कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। महाविद्यालय के प्राध्यापक मनोविज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ सादिया हबीब, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ.स्मृति चौधरी, संस्कृत की डॉ.रानी कुमारी, डॉक्टर शिखा, डॉक्टर निवेदिता, डॉक्टर अंजु, डॉक्टर स्नेहा, डॉक्टर पूनम, डॉक्टर शिला, डॉक्टर तसनीम, डॉक्टर सरोज कुमारी, अंजु जी ,आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छात्राओं ने काफ़ी उत्साह से भाग लिया।