Ara : तेज आंधी बारिश में ठनका गिरने से ट्रैक्टर चालक की मौत

रिपोर्ट : जितेंद्र कुमार
आरा : भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पियनिया गांव के शीतलपुर बधार स्थित आहर के समीप गुरुवार की शाम तेज आंधी और बारिश के दौरान ठनका गिरने से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार मृतक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बजरुआं गांव निवासी राम दयालू पासवान के 58 वर्षीय पुत्र कामेश्वर पासवान है। वह पेशे से ट्रैक्टर चालक थे। ट्रैक्टर से मिट्टी गिराने जाने के दौरान गिरा ठनका, मौके पर मौत मृतक के चचेरे भाई रितेश कुमार ने बताया कि वह ट्रैक्टर से मिट्टी भरने का काम करते थे। वो रोज की तरह गुरुवार की सुबह भी ट्रैक्टर लेकर घर से काम के लिए निकले थे। इसी बीच गुरुवार की शाम जब वह पियनिया गांव के शीतलपुर बधार स्थित आहर के पास से मिट्टी काट ट्रैक्टर पर लोड कर मिट्टी गिराने के लिए कहीं जा रहे थे। उसी दौरान तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी। तभी अचानक उन पर ठनका गिर पड़ा जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गई
जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गई। सूचना पाकर परिजन फौरन वहां पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाई व दो बहन में बड़े थे। उनके परिवार में पत्नी मीना देवी, दो पुत्री मुन्नी कुमारी, निशा कुमारी व दो पुत्र मुन्ना कुमार एवं अनिल पासवान है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद मृतक की पत्नी मीना देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।