ARA : जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित

रिपोर्ट: जितेंद्र कुमार
आरा : समाहरणालय सभागार भोजपुर में जिला पदाधिकारी, भोजपुर तनय सुल्तानिया एवं पुलिस अधीक्षक जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित प्राथमिकी की चार्ट शीट की जानकारी जिला पदाधिकारी को प्रदान की। इस अधिनियम के तहत पिछले 2 महीने में 132 लाभुकों को भुगतान किया गया है। साथ ही जिले अंतर्गत 113 सामुदायिक भवन सह वर्कशेड का निर्माण किया गया है एवं 11 नए सामुदायिक भवन के निर्माण की स्वीकृति दी गई है जिसका निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ हो जायेगा।
सभी वादों का निष्पादन करने की निर्देश
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि चार्ट शीट से संबंधित सभी मामलों की सूची जिला कल्याण पदाधिकारी को उपलब्ध कराई जाए । तथा जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा इनकी संकलित सूची प्रत सप्ताह प्रस्तुत की जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि अभियान चलाकर अप्रैल माह के अंत तक चार्ट शीट वाले सभी वादों का निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। इस बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ.अनुपमा सिंह, अपर समाहर्ता, नगर आयुक्त नगर निगम, सिविल सर्जन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), कार्यपालक अभियंता एल.ए.ई.ओ. आरा एवं जगदीशपुर, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति थानाध्यक्ष सहित अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित रहे