Ara : साम्प्रदायिक व संविधान विरोधी वक्फ संशोधन कानून वापस लेने के लिए प्रदर्शन

रिपोर्ट– जितेंद्र कुमार
आरा : आरा कलेक्ट्रीए तलाब स्थित जेपी स्मारक स्थल से इंसाफ मंच व भाकपा माले के बैनर तले एक प्रतिवाद मार्च निकला। यह प्रतिवाद मार्च साम्प्रदायिक व संविधान विरोधी वक्फ संशोधन कानून वापस लेने की मांग, संविधान पर भाजपा सरकार के खुल्लम-खुला हमला बंद करने तथा मुस्लिम समुदाय की धार्मिक आजादी पर हमला बंद करने की मांग पर आयोजित हुआ। इस मार्च का नेतृत्व इंसाफ मंच के राज्य सचिव क्यामुद्दीन अंसारी व भाकपा माले केन्द्रिय कमिटी सदस्य व अगिआंव के पूर्व विधायक मनोज मंजिल ने किया। यह मार्च जेपी स्मारक से चलकर कलेक्ट्रीए, बाबा भीम राव अम्बेडकर स्मारक, कचहरी रोड, गोला मुहल्ला होते हुए टाउन थाना चौक पहुंच कर सभा मे तबदिल हो गया।
वक्फ संशोधन कानून काला कानून
सभा को संबोधित करते हुए इंसाफ मंच के राज्य सचिव क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून साम्प्रदायिक व संविधान विरोधी कानून है। भाजपा सरकार लगातार संविधान और लोकतांत्रिक संस्थाओ को कमजोर करने मे जुटी है। भाजपा के तीसरी बार सत्ता मे आते ही दलितों, महिलाओं और मुस्लिमो पर हमले तेज हो गये है। अब तो हर मस्जिद मे मंदिर खोजना आम बात हो गयी है ऐसे दौर मे इंसाफ मंच के राज्य सचिव का कहना है कि वक्फ संशोधन कानून काला कानून साबित होगा संघ भाजपा सरकार अल्पसंख्यकों के धार्मिक आजादी को कुचलने पर आमादा है। हम सभी सेकुलर और लोकतंत्र पसंद लोगों को इसका डटकर विरोध करना होगा। भाकपा माले केन्द्रिय कमिटी सदस्य व अगिआंव के पूर्व विधायक मनोज मंजिल ने कहा कि आज मोदी सरकार चहु ओर दलितों, और अल्पसंख्यकों पर हमले कर रही है।
ये थे शामिल
बाबा साहब के संविधान पर हमला हमे मंजुर नहीं। मोदी सरकार को हम अपने आंदोलन के बल पर वक्फ संशोधन कानून वापस लेने के लिए बाध्य करेंगे। इस सभा को संबोधित करते हुए भोला महतो ने कहा कि मुसलमानों की धार्मिक आजादी की रक्षा मे हम जान लड़ा देंगे। इस आंदोलन मे शामिल प्रमुख लोगों मे इंसाफ मंच के जिला सचिव अजय राम उर्फ गांधी, भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य व आरा नगर सचिव सुधीर सिंह, पकड़ी मस्जिद मे इमाम कासीफ राजा, सोबराती अंसारी, सैफुल राजा, मो.झलासी, राजनाथ राम, बब्लू कुमार गुप्ता, कैमुद्दीन अंसारी, राजेन्द्र यादव, रौशन कुशवाहा , दिलराज प्रीतम, अमित कुमार बंटी, अमित माला कार,मो.अतु भाई ,दिनेश सिंह आदि थे।