Ara : ब्लौसम ब्यूटी एकेडमी की कार्यशाला आयोजित, वाटरप्रूफ मेकअप और नेल आर्ट की दी गई जानकारी

रिपोर्ट:जितेंद्र कुमार
आरा : छोटी-छोटी चीजें आपके लुक को खूबसूरत बना देती है। ब्लौसम ब्यूटी एकेडमी द्वारा चल रहे ब्यूटी कार्यशाला के चौथे दिन वर्षा खान ब्यूटीशियन ट्रेनर ने कार्यशाला में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को वाटरप्रूफ मेकअप और नेल आर्ट वाटरप्रूफ मेकअप को यदि आप करते हैं। तो यह 18 घंटे तक बना रह सकता है। वैसे आजकल ग्लो मेकअप की अधिक डिमांड है। यदि आप पूरी तरह से मेंटेन रहना चाहतीं हैं तो इसके लिए सात्विक भोजन बहुत है। साथ ही शाम का भोजन 6 बजे तक करले। कुछ ऐसे ही टिप्स दे रही थी वर्षा खान का कहना है कि किसी से बात करते समय हाथों की गतिविधि रहती है और नाखूनों पर लगी नेल आर्ट देखकर आत्मविश्वास बढ़ जाता है।
नेल आर्ट के टिप्स
नेल आर्ट आपके लुक को बेहतर बनाता है। शादियों में दुल्हन अपने नाखूनों पर नेल के जरिए दुल्हे का नाम लिखवाना पसंद कर रही है । उन्होंने नेल आर्ट के टिप्स दिए एक्रेलिक एक्सटेंशन परमानेंट नेल लगाना डिजाइनिग शेप्स व प्रोडक्ट्स के बारे में विस्तार से बताया। जहां बढ़िया ज्वेलरी ड्रेसेज और मेकअप आकषिर्त करता है वहीं अब बढ़िया नेल आर्ट से खुबसूरती बढ़ जाती है इसके मद्देनजर शादी समारोह के अलावा रूटिन में भी नेल पर डिफ़रेंट लुक के नेल आर्ट पसंद किया जाता है । कार्यशाला के चौथे दिन भी सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रहीं। पटना से राधा कुमारी, रानी, स्नेहा, मोहनिया से सोमा सिंह, जगदीशपुर से शिला यादव, संध्या, रजनी, बबिता, बिहीया से जूली देवी, रितु, पिन्की, पूनम, सरैया से अरती, सोमरीडूमढ़ा से मिनाक्षी, गजराजगंज से शहजादी बेगम आदि उपस्थित थे।