
रिपोर्ट: जितेंद्र कुमार
आरा/बड़हरा : बड़हरा विधायक सह पूर्व मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने विधानसभा अंतर्गत आरा प्रखंड के सुंदरपुर बरजा में अपने निधि से दो महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया। बड़हरा विधायक ने सूंदरपुर बरजा में मुख्य सड़क से उच्च विद्यालय की ओर जाने वाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया। इसके साथ दूसरी योजना बरजा अखाड़ा का चारदिवारी का भी शिलान्यास विधायक द्वारा किया गया। देर शाम सूंदरपुर बरजा पहुंचने पर ग्रामीण जनता और कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक का भव्य स्वागत किया गया। पूर्व मंत्री द्वारा योजनाओं का विधिवत शिलान्यास करते ही ग्रामीण जनता में खुशी की लहर दौड़ गई ।कार्यक्रम में संजय तिवारी, धीरज सिंह,प्रमोद तिवारी, झकड़ तिवारी, संजीत पासवान, बगेड़न तिवारी, दुधेश्वर तिवारी, करिया पासवान, गोरा तिवारी, सुभाष राय, शिवजी मल्लाह, गणेश राम सहित ग्रामीण जनता थे।