झारखंड
Dhanbad : बाघमारा में कार की चपेट में आकर एक युवक की मौत

रिपोर्ट – संदीप पाण्डेय (तोपचांची )
बाघमारा : धनबाद के कतरास इलाके के भटमुरना मोड़ के निकट एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां एक कार की चपेट में आने से बाइकसवार की मौत हो गयी है। मृतक की पहचान बेहरा कुदर निवासी दुनिया लाल के रूप मे हुई है। वही दो अन्य लोग घायल भी हुए हैं। घायलों का इलाज स्थानीय नर्सिंग होम मे जारी है। वही एक घायल की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।