एक महिला अपने ब्रेस्ट मिल्क से तैयार पनीर बेचती है, सोशल मीडिया पर विडियो वायरल

आज के समय में लोग बिजनेस के कई इनोवेटिव आइडिया लेकर आते हैं. कई स्टार्टअप्स आइडिया की वजह से ही चल पाते हैं. जितनी ज्यादा क्रिएटिविटी, उतना ही आइडिया के सक्सेसफुल होने के चांसेस होते हैं. लेकिन कई बार क्रिएटिविटी अपनी लिमिट क्रॉस कर जाती है. सोशल मीडिया पर एक महिला ने जब अपने नए बिजनेस आइडिया को लोगों के साथ शेयर किया तो सभी दंग रह गए. महिला ने डेयरी फैक्ट्री शुरू की थी. लेकिन यहां गाय या बकरी का नहीं, बल्कि महिला अपने दूध से बने प्रोडक्ट बेचती नजर आई.
स्टार्टअप का आइडिया शेयर किया
चेरिल नाम की इस महिला ने अपने स्टार्टअप का आइडिया लोगों के साथ शेयर किया. उसने बताया कि वो हमेशा से ही अपना खुद का बिजनेस करना चाहती थी. जब वो मां बनी तो पहले लगा कि अब वो कभी बिजनेस नहीं कर पाएगी. लेकिन इसके अब्द उसने प्रेग्नेंसी में मिले ब्रेस्टमिल्क से ही बिजनेस करने का फैसला किया. चेरिल अपने कस्टमर्स को ब्रेस्टमिल्क से बने प्रोडक्ट बेचने लगी. इसमें फ्रेश दूध से लेकर चीज और पनीर भी शामिल है. सबसे हैरानी की बात ये है कि लोग उसके दूध से बने प्रोडक्ट खरीदने दूर-दूर से आने लगे.
सामने करती दिखी तैयार
शेयर किये गए वीडियो में चेरिल को अपने कस्टमर्स के सामने ही ब्रेस्टमिल्क निकालते देखा गया. जब एक लड़की ने मिल्कशेक ऑर्डर किया, तो चेरिल ने उसके सामने ही दूध निकाला और उसे सर्व कर दिया. इसके अलावा वो अपने दूध को स्टोर कर भी रखती दिखी. इससे वो पनीर भी बनाती दिखी और चीज भी. लोग चेरिल के दूध में कूकीज डूबो कर खाते नजर आए. अपनी फैक्ट्री में चेरिल दिनभर अपनी पीठ पर एक बड़ा सा डिब्बा टांगे दिखी, जिसमें वो दूध पंप कर जमा करती नजर आई.
और भी हैं मामले
आपको बता दें कि ये ऐसा इकलौता मामला नहीं है. ऐसी कई महिलाएं हैं जिन्होंने अपने ब्रेस्टमिल्क के साथ ऐसी क्रिएटिविटी की. एक महिला ने अपने ब्रेस्टमिल्क से साबुन तैयार कर मार्केट में उतारा था. इसकी भी काफी चर्चा हुई थी. जहां कई लोग इन आइडियाज को घिन्नौना बताते नजर आए, वहीं कई ने लिखा कि बेजुबान जानवरों का दूध इस्तेमाल करने से तो अच्छा यही है. कम से कम इंसान का दूध ही पीने को मिल रहा
सिर्फ अपने दूध का पनीर बेचती है महिला, चाव से खाने आते हैं लोग
और पढ़ें