पाकुड़ : महावीर जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई
जैन समुदाय के सैकड़ों लोगों ने लिया हिस्सा.

Pakur manoj
पाकुड़ – मनोज
पाकुड़ : जैन समुदाय की ओर से आज महावीर जयंती के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा शहर के रेलवे फाटक, आदर्श नगर, खुदीराम बोस चौक, बाईपास हिरण चौक और अंबेडकर चौक होते हुए हरिणडंगा बाजार से गांधी चौक तक पहुंची। यात्रा का समापन दिगंबर जैन मंदिर में हुआ भगवान महावीर की प्रतिमा के साथ यात्रा में शामिल लोगों ने हाथों में धार्मिक ध्वजाएं थामा हुआ था। शोभा यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ‘अहिंसा परमो धर्म’ और ‘जीव हत्या पाप है’ के नारे लगा रहे थे।
प्रसाद वितरण भी किया गया
शोभा यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस अधिकारी और जवान तैनात रहे। जैन समुदाय के लोगों ने सुबह स्नान-ध्यान के बाद नए वस्त्र पहनकर मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान भगवान महावीर के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।
समुदाय के प्रमुख सदस्य सुरेश बाकलीवाल, निर्मल जैन, प्रकाश जैन और प्रवीण जैन ने कहा कि वर्तमान में जब पूरा विश्व हिंसा से जूझ रहा है, भगवान महावीर का अहिंसा का संदेश बेहद प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि सभी प्राणियों के प्रति दया और करुणा रखनी चाहिए। हर वर्ष चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को महावीर जयंती मनाई जाती है। इस अवसर पर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के साथ प्रसाद वितरण भी किया गया।