Ara : गेहूं की फसल में लगी भयंकर आग, किसानों की फसल नष्ट

रिपोर्ट– जितेंद्र कुमार
आरा : आरा सदर प्रखंड के आधा दर्जन गावों के गेहूं की फसल में लगी भयंकर अग्नि कांड हुआ। घटना स्थल पर महागठबंधन के आरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी क्यामुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में महागठबंधन की टीम नागोपुर, पीरौंटा पहुंची। महागठबंधन की टीम जब नागोपुर बाधार पहुंची तो चोरो तरफ गेहूं की लगी फसल में आग ही आग दिख रहा था। गेहूं के दर्शन भर गेहूं के फसल की टाल जल गयी। रंगीला यादव का थ्रेसर जल कर नष्ट हो गया। महागठबंधन की टीम से बिलखते हुए ललन यादव, राम जी यादव, विलास यादव ने कहा कि हमारा सब कुछ जल गया। महागठबंधन की टीम ने जायजा लिया तो पता चला कि पीरौटा, नागोपुर, चौमुखा, निर्मलपुर और सैदपुर के 125 किसानों की फसल जलकर भस्म हो गयी। महागठबंधन की टीम में सामिल है आरा विधानसभा के क्यामुद्दीन अंसारी, जिला पार्षद प्रतिनिधि हरिफन यादव, भाकपा माले नेता हरिशंकर साह, पूर्व मुखिया विजय यादव, भोला यादव, विकास यादव प्रमुख हैं।
पचास हजार रुपये क्षति पूर्ति देने की मांग
आरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी क्यामुद्दीन अंसारी ने आरा सदर प्रखंड में लगी भयंकर आग पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जिला प्रशासन से मांग की कि इस अग्नि कांड से पीड़ित सभी किसानों को प्रति एकड़ पचास हजार रुपए क्षति पूर्ति दी जाए। तथा घटना स्थल पर सी.ओ.आय तथा सभी किसानों की सूची तैयार कर मुआवजा दें। दूरभाष पर आरा सदर अनुमंडल पदाधिकारी से बात हुई पर जिला पदाधिकारी ने कौल नहीं उठाया यह जिला पदाधिकारी के आपदा विरोधी रवैए को दरसाता है हम इसकी कड़ी आलोचना करते हैं। पुलिस प्रशासन निष्क्रिय था। भाकपा माले नेता क्यामुद्दीन अंसारी ने अग्नि प्रभावित घटना स्थल पर कोई वरीय पदाधिकारी नहीं पहुंचे। यह नीतीश भाजपा सरकार के किसान विरोधी रवैए को प्रदर्शित करता है।