
,
रिपोर्ट:जितेंद्र कुमार
आरा : अगिआंव प्रखंड के लहरपा में भाजपा नेता बब्लू सिंह के द्वारा किये जनसंहार पीड़ितों से मिले सांसद सुदामा, डुमरांव विधायक अजीत कुशवाहा, पूर्व विधायक मनोज मंजिल मिलकर पूरी घटना विस्तृत जानकारी ली। इस जनसंहार में तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें 1.राहुल सिंह, पिता-संजय सिंह 2.लवकुश सिंह पिता-स्व० रामप्रवेश सिंह 3.अप्पू यादव, पिता- सुदर्शन सिंह शामिल हैं। घायलों में 1.आर्यन,उम्र-5 वर्ष,पिता-प्रमोद सिंह 2.लवकुश उम्र:9 वर्ष, पिता-रामलडु सिंह 3.अक्षय महतो,उम्र-55 वर्ष,ग्राम-भलुनी 4.पंकज महतो,उम्र-35 वर्ष, पिता-बली महतो शामिल हैं।
3 मई को अगिआंव में प्रतिरोध सभा आयोजित
इस जनसंहार के खिलाफ भाकपा-माले ने 3 मई को अगिआंव में प्रतिरोध सभा आयोजित करेगी। इस प्रतिरोध सभा के मुख्य वक्ताभाकपा-माले के राष्ट्रीय महासचिव का•दीपंकर भट्टाचार्य होगें। जनसंहार पीड़ितों से मिलने के बाद सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि भोजपुर जिले के अगिआंव के लहरपा गांव में भाजपा समर्थित सवर्ण सामंती ताकतों द्वारा पिछड़ों के रचाए गए जनसंहार की कड़ी भत्सना करते हुए कहा है कि एक बार फिर से ऐसी जनसंहारी ताकतों का मनोबल बढ़ता जा रहा है!बिहार की तथाकथित डबल इंजन सरकार में दलितों,पिछड़ों तथा महिलाओं पर लगातार हमले बढ़ रहे हैं।
कानून का डर समाप्त
इस नृशंस हत्याकांड ने साबित कर दिया है कि भाजपा-जदयू दलितों–पिछड़ों-मुसलमानों और महिलाओं की घोर विरोधी है!भाजपा बिहार को 1990 के दशक के पहले वाले दौर में धकेल देने की साजिश कर रही है। इस दौरान माले नेताओं ने कहा कि जिले में सामंती अपराधियों द्वारा दलितों, पिछड़ों और महिलाओं पर लगातार हमला हो रहा है। अपराधियों के अंदर से पुलिस और कानून का डर समाप्त हो गया है। लहरपा गांव की घटना सुनियोजित जनसंहार है। भाकपा-माले ने नरसंहार दोषी भाजपा नेता बब्लू सिंह सहित सभी अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए तथा स्पीडी ट्रायल चलाकर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। सभी मृतक के आश्रितों को 10-10 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए और परिवार के लोगों को सुरक्षा की गारंटी दिया जाए।यह जानकारी भाकपा-माले जिला कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम ने एक प्रेस रिलीज जारी कर पत्रकारों को दी है