Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
झारखंड

Ara: ट्रैक्टर से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

रिपोर्ट– जितेंद्र कुमार

आरा: जिलापदाधिकारी भोजपुर तनय सुल्तानिया के आदेश पर मद्यनिषेध विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के बिरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में सहायक आयुक्त मद्यनिषेध रजनीश को गुप्त सूचना मिली की उत्तर प्रदेश कि ओर से एक ट्रैक्टर से भारी मात्रा में विदेशी शराब आरा की ओर लाया रहा है। सहायक आयुक्त मद्यनिषेध, भोजपुर द्वारा सहायक अवर निरीक्षक रवि कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। बक्सर पटना फोर लेन पर दौलतपुर ओवर ब्रीज के पास, (थाना-आरा मुफ्फसिल, जिला-भोजपुर) में एक ट्रैक्टर की जाँच करने पर ट्रैक्टर के डाले में बने गुप्त तहखाने के अंदर से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया।

जब्त शराब उत्तर प्रदेश से आरा लाया जा रहा था

ट्रैक्टर के किसी भाग पर कोई  निबंधन संख्या अंकित नहीं पाया गया। ट्रैक्टर के चालक भिरगुनाथ यादव, पे.- बृजबिहारी यादव, सा.-हजारी के टोला, थाना- ख्वासपुर, जिला-भोजपुर, बिहार, को गिरफ्तार करते हुए अग्रतर कार्यवाई हेतु न्यायालय को सुपुर्द किया जा रहा है। उक्त वाहन से 8 PM Special Grain Blended of Scotch Whisky, 180 ml का 960 पीस,  Officer Choice 180 ml का 384 पीस, After Dark Blue Whisky 180 ml का 672 पीस, American Pride Whisky 180 ml का 672 पीस,  एवं Signature Whisky 180 ml  का 624 पीस बरामद किया गया। जो कुल 3312 पीस में 596.160 लीटर होता है। जब्त शराब का बाजार मूल्य करीब 7 लाख के करीब आँका गया। जब्त शराब को उत्तर प्रदेश से आरा लाया जा रहा था। छापेमारी दल में सहायक अवर निरीक्षक रवि कुमार, सहायक अवर निरीक्षक श्री रविंद्र कुमार यादव, साथ साथ मद्यनिषेध सिपाही, सैप और होमगार्ड के जवान सामिल थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button