Ara : सड़क हादसे में कार चालक की हुई दर्दनाक मौत

रिपोर्ट: जितेंद्र कुमार
आरा : जगदीशपुर प्रखंड के जगदीशपुर बिहिया स्टेट हाईवे पर बढ़ईया टोला चिमनी के सामने एक सड़क हादसे में कार चालक की दर्दनाक मौत हो गई । यह घटना सुबह में घटी। घटना होने के बाद घटनास्थल पर जाम लग गया । आपको बता दें कि कार चालक अपनी कार लेकर किसी शादी समारोह से वापस आ रहा था और ओवरटेकिंग के कारण बालू लदे टैंकर में ठोकर मार दी जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। इसमें कार चालक की दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक बिहिया से लौट रहे थे
आपको जानकारी दें कि इस स्टेट हाईवे पर उत्तर प्रदेश से प्रतिदिन टैंकर और ट्रक सोन नदी के किनारे बालू लेने सहार थाना क्षेत्र में जाते हैं । और बालू लेकर तेज गति में वापस लौटते हैं । यह सिलसिला प्रतिदिन का है और आए दिन यह घटना घटित होती है। आपको बताते चले की मृतक की पहचान पीरो प्रखंड के एयार पंचायत निवासी भरत तिवारी के पुत्र रंजन तिवारी के रूप में हुई है जो बिहिया से लौट रहे थे।