ख़बरें
DHANBAD : चड़क पूजा महोत्सव के तीसरे दिन समाजसेवी ने प्रसाद का किया वितरण

दिलीप सिंह ने चड़क पूजा मेले में किया गुड़ चना हलवा के प्रसाद का वितरण
रिपोर्ट- अमित कुमार
धनबाद:मनईटांड़ बस्ती श्री श्री चड़क पूजा महोत्सव के तीसरे दिन समाजसेवी दिलीप सिंह अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। विश्वनाथ रवानी, सप्पू महतो, बड़े महतो, मनोज महतो, दिनेश महतो, राकेश महतो, पिंटू मोदी, दिवाकर, रवि सोनी ने मेले में आए सभी भक्तों के बीच चना गुड़ हलुआ का प्रसाद वितरण किया । सभी ने चड़क पूजा की बधाई दी। दिलीप सिंह ने कहा कि तीन दिवसीय भोक्ता पर्व में बीच बीच में बारिश के व्यवधान के बावजूद भोक्ता पर्व में हर वर्ष की भांति शारीरिक यातना सहकार भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने की अंनूठी परंपरा निभाई गई ।