Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
झारखंड

Dhanbad : धनबाद से चंडीगढ़ के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू, 12 अप्रैल से एसी और 15 से गरीब रथ स्पेशल ट्रेन चलेंगी

धनबाद : धनबाद से चंडीगढ़ के लिए सीधी ट्रेन को मंजूरी मिल गई है। रेलवे ने धनबाद को एक साथ दो ट्रेनों का उपहार दिया है। 12 अप्रैल से धनबाद से चंडीगढ़ के लिए एसी स्पेशल और 15 अप्रैल से धनबाद-चंडीगढ़ गरीब रथ स्पेशल ट्रेन चलेगी। एसी स्पेशल साप्ताहिक तथा गरीब रथ सप्ताह में दो दिन चलेगी।

दिल्ली होकर चलने वाली धनबाद-जम्मूतवी गरीब रथ के बाद अब धनबाद से चंडीगढ़ के बीच चलने वाली ट्रेनें भी दिल्ली होकर चलेंगी। इससे चंडीगढ़ के साथ दिल्ली के लिए भी नई ट्रेन का विकल्प मिल जाएगा। गुरुवार को रेलवे बोर्ड ने इस पर मुहर लगा दी।

नेताजी एक्सप्रेस में हर दिन वेटिंग, नई ट्रेन से यात्रियों को राहत
धनबाद होकर चंडीगढ़ जानेवाली एकमात्र नियमित ट्रेन हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस में हर दिन वेटिंगलिस्ट रहती है। दे माह पहले बुकिंग शुरू होते ही सीटें फुल हो जाती हैं। धनबाद से सप्ताह में तीन दिन नई ट्रेन चलने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

कल से शुरू होगी टिकटों की बुकिंग
12 अप्रैल से चलने वाली धनबाद-चंडीगढ़ एसी स्पेशल ट्रेन में टिकटों की बुकिंग शुक्रवार से शुरू हो जाएगी। इस ट्रेन में थर्ड एसी के पांच, थर्ड एसी इकोनामी श्रेणी के 10 व सेकेंड एसी के पांच कोच जुड़ेंगे। 15 से चलने वाली गरीब रथ स्पेशल की बुकिंग भी शुक्रवार से शुरू होने की संभावना है।

इन तिथियों में चलेंगी
03313 धनबाद-चंडीगढ़ एसी स्पेशल प्रत्येक शनिवार को 12 अप्रैल से 28 जून तक चलेगी। धनबाद से रात 11:50 पर रवाना होगी। देर रात 12:15 पर गोमो, अगले दिन सुबह 7:45 पर वाराणसी, रात 11:30 पर दिल्ली तथा अलसुबह 4:30 पर चंडीगढ़ पहुंचेगी।

03314 चंडीगढ़-धनबाद एसी स्पेशल प्रत्येक सोमवार को 14 अप्रैल से 30 जून तक चलेगी। चंडीगढ़ से सुबह 6:00 बजे रवाना होकर दिन 10:15 पर दिल्ली, रात 12:45 पर वाराणसी, सुबह 8:03 पर गोमो तथा सुबह 9:00 बजे धनबाद पहुंचेगी।
03311 धनबाद-चंडीगढ़ गरीब रथ स्पेशल प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को 15 अप्रैल से 27 जून तक चलेगी। धनबाद से रात 11:50 पर रवाना होगी। देर रात 12:15 पर गोमो, अगले दिन सुबह 7:45 पर वाराणसी, रात 11:30 पर दिल्ली तथा

अलसुबह 4:30 पर चंडीगढ़ पहुंचेगी।
03312 चंडीगढ़-धनबाद गरीब रथ स्पेशल प्रत्येक गुरुवार व शनिवार को 17 अप्रैल से 29 जून तक चलेगी। चंडीगढ़ से सुबह 6:00 बजे रवाना होकर दिन 10:15 पर दिल्ली, रात 12:45 पर वाराणसी, सुबह 8:03 पर गोमो तथा सुबह 9:00 बजे धनबाद पहुंचेगी।

इन स्टेशन पर ठहराव
धनबाद से चंडीगढ़ के बीच चलने वाली दोनों ट्रेनों का ठहराव गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, वाराणसी, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, पानीपत व अंबाला कैंट में दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button