Jac board : कक्षा 8-9 के छात्रों के लिए अहम सूचना, मार्च में होने वाली परीक्षा का नया शेड्यूल जारी

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कक्षा 8वीं और 9वीं की परीक्षाओं के लिए नई तिथियां जारी कर दी हैं. इन परीक्षाओं में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के साथ OMR शीट का उपयोग किया जाएगा. पहले ये परीक्षाएं 28-30 जनवरी के बीच निर्धारित थीं, लेकिन JAC अध्यक्ष की अनुपस्थिति के कारण इन्हें स्थगित कर दिया गया था. अब, परीक्षाएं नए शेड्यूल के अनुसार आयोजित की जाएंगी.

कक्षा 8 और 9 के लिए नया परीक्षा कार्यक्रम
कक्षा 8 की परीक्षाएं 10 मार्च को दो पालियों में आयोजित की जाएंगी. पहली पाली में हिंदी, अंग्रेजी और एक अतिरिक्त भाषा विषय की परीक्षा होगी. दूसरी पाली में गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी.
कक्षा 9 की परीक्षाएं 11-12 मार्च को दो दिनों में तीन शिफ्ट में होंगी. 11 मार्च को पहली शिफ्ट में पेपर 1 (हिंदी ए, हिंदी बी और अंग्रेजी) की परीक्षा होगी. दूसरी शिफ्ट में पेपर 2 (गणित और विज्ञान) की परीक्षा होगी. 12 मार्च को पेपर 3 (सामाजिक विज्ञान और अन्य भाषाएं) की परीक्षा होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी.
एडमिट कार्ड और आंतरिक मूल्यांकन
कक्षा 9 के छात्रों के लिए एडमिट कार्ड 5 मार्च को जारी किए जाएंगे. वहीं, कक्षा 8 के लिए पहले जारी किए गए एडमिट कार्ड वैध रहेंगे. आंतरिक मूल्यांकन के अंक कक्षा 8 और 9 के लिए 18 से 30 मार्च के बीच JAC की वेबसाइट पर अपलोड किए जाने की संभावना है.
परीक्षाओं के लिए सभी आवश्यक सामग्री, जैसे रोल शीट, OMR शीट और उपस्थिति शीट, पहले ही संबंधित स्कूलों को उपलब्ध करा दी गई है.