Kodrma : सतगावां से कोडरमा की दूरी होगी कम, पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास

कोडरमा : सतगावां प्रखंड के कोठीयार पंचायत में बहुप्रतीक्षित पुल निर्माण कार्य का शनिवार को शिलान्यास किया गया। कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव ने ग्राम हदहदवा के बालचोथवा नदी एवं गोसाईतरी के पानघटवा नदी पर बनने वाले दो पुलों का संयुक्त रूप से शिलान्यास किया। 2 करोड़ 69 लाख की लागत से बनने वाले इन पुलों का निर्माण कार्य ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा किया जाएगा।
कोडरमा जाने में सुविधा होगी और दूरी भी कम होगी
विधायक डॉ. नीरा यादव ने इस अवसर पर कहा कि प्रखंड क्षेत्र में सड़क, नाली, पुल-पुलिया, बिजली और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन पुलों के निर्माण से हदहदवा, कानिकेंद, घोड़साही सहित आसपास के गांवों के लोगों को कोडरमा जाने में सुविधा होगी और दूरी भी कम होगी।
ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विधायक का ग्रामीणों ने मांदर की थाप और फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस मौके पर मुखिया वीरेंद्र राय, मंडल अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह, पूर्व मुखिया कांति देवी, सांसद प्रतिनिधि विनोद यादव, दुर्गा राय, भाजपा नेता नरेश यादव, मनोज भगत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। विधायक ने कहा कि सरकार गांवों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में क्षेत्र की अन्य समस्याओं के समाधान के लिए भी ठोस कदम उठाए जाएंगे।