Bokaro : बेरमो में सीसीएल कर्मी के क्वार्टर से दिन दहाड़े 27 लाख की चोरी

बोकारो : बोकारो जिले के बेरमो थाना क्षेत्र के रीजनल हॉस्पिटल कॉलोनी ढोरी में शनिवार दोपहर को दिन-दहाड़े चोरों ने एक सीसीएल कर्मी के क्वार्टर में चोरी की. क्वार्टर सीसीएल कर्मी उद्धेश्वर सिंह के नाम पर आवंटित है वह दोपहर में अपनी पत्नी के साथ बाजार जाने के लिए निकले थे. इस दौरान वह अपनी पत्नी पूनम देवी को पुराना बीडीओ ऑफिस में छोड़कर ड्यूटी के लिए चले गये. उनकी पत्नी बीडीओ ऑफिस से फुसरो सिलाई दुकान चली गयी थी.
लोगों में आक्रोश
वही घटना के बारे में बताया जा रहा हैं की घर से 22 से 25 लाख के जेवरात और 2 लाख नकद भी चोर ले गए.
फुसरो से उद्धेश्वर सिंह की पत्नी वापस क्वार्टर लौटी तो देखा कि क्वार्टर के मुख्य दरवाजे का ताला कटा हुआ था. अंदर एक कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था. बताया जाता है कि चोरों ने लगभग 22 से 25 लाख के जेवरात के साथ-साथ 2 लाख नकद भी ले गये. वही घटना के बारे में लोगो ने बताया कि दिन-दहाड़े हुई चोरी से कॉलोनी के लोगों में आक्रोश हैं घटना की जानकारी पाकर बेरमो पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. मामले की जांच के लिए डॉग स्क्वायड टीम को मंगवाया जा रहा है.