ख़बरें
Jamshedpur : मथुरा बागान में 19 वर्षीय युवक प्रेम कुमार ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मथुरा बागान में 19 वर्षीय युवक प्रेम कुमार साह ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवक रात में 11 बजे खाकर कमरे में अकेले सोने के लिए गया. सुबह उसके परिजनों ने उठाने का प्रयास किया लेकिन दरवाजा नहीं खोला तो उसके बड़े भाई ने पीछे भीनटीलेटर से अन्दर घुसकर देखा तो पाया कि वह खिड़की के फीता के सहारे लटका हुआ है। बताया जा रहा है कि उसका पड़ोस के किसी युवती के साथ प्रेम संबंध था. लड़की के पिता उसे कई बार धमका चुके थे. अब सवाल यह उठता है कि आखिर फीता के सहारे युवक ने फांसी कैसे लगाई. मामला पूरा पेचीदा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।